*शौच के लिए गया 12 वर्षीय नाबालिग को दो अज्ञात युवकों ने किया अगवा*
1 min read

????अतरौली: घटना दिनाँक 10 जुलाई 2023 सुबह करीब 5 बजे की है….यज्ञदेव पुत्र सोनपाल निवासी सूरतगढ उम्र लगभग 12 वर्ष सुबह 5 बजे घर गांव के ही नजदीक खेत में शौच के लिए गया था तभी अचानक दो अज्ञात लोग यज्ञदेव को पकड़ कर पास ही के ज्वार के खेत में ले गए जहां पर उन लोगों ने पीड़ित के हाथ और पैरों को बाँध कर मुंह में ज्वार के ही पत्ते ठूँस दिए l पीड़ित के साथ कुछ और अप्रिय घटना होती उससे पहले ही गांव की रेखा कुमारी पुत्री पवन कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष शौच के लिए उसी खेत में पहुंच गई l रेखा को आता देख उक्त दोनों लोग पीड़ित को उसी खेत में बंधा हुआ ही छोड़ कर चले गए l पीड़ित को रेखा पुत्री पवन कुमार ने खोल कर घर ले आयी l पीड़ित के अनुसार दोनों लोगों ने काले कपड़े पहने हुए हैं जिन पर KP लिखा हुआ है मुँह पर डाँटा बंधा हुआ था l साथ में एक बैग था जिसमें से उन्होंने चाकू निकाला था l पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी Atrauli को प्रार्थना पत्र दे दिया है l