निजी नलकूपों का बिजली बिल माफ ना होने पर किया प्रदर्शन
1 min read
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था यदि भाजपा पुनः सत्ता में आई तो निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ कर दिये जायेगे भाजपा पुनः सत्ता में आती निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ नहीं हुए वहीं वर्ष 2023-24 के बजट में पुनः निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ करने के लिए 1500 करोङ रुपए का प्रावधान किया गया और अप्रैल 2023 से निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ करने की घोषणा विधानमंडल के दोनों सदनों में कीगयी आज जौलाई में भी निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ नहीं किए गए हैं को लेकर थाना गगीरी के ग्राम रतरोई में किसानों मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री गजराज सिंह ने कहा भाजपा सरकार पूरी तरह से झूठ बोल कर शासन चला रही है एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है वहीं बिजली विभाग का बिजनेस प्लान योजना को बन्द कर दिया है जिससे जर्जर तार नहीं बदले हैं जारहे हैं निजी नलकूपों के परिवर्तको की क्षमता वृद्धि नहीं हो पारसी है बिजनेस प्लान योजना को पुनः जनहित में लागू किया जाए बिजली विभाग के सभी खाली पदों पर भर्ती की जाय सहित अनेक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया अन्त में घोषणा कीगयी कि बिजली विभाग सहित किसानों मजदूरों की सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लाक के टिनशेड में तेरह जौलाई दिन व्रहस्पतिवार को होगी सभी से 12 और बजे तक पहुंचने का आह्वान किया है प्रदर्शन करने वालों में गजराज सिंह राजेश कुमार रामवीर सिंह सुजान सिंह महेंद्र सिंह गिरनद सिंह विशेष कुमार कुलदीप सिंह कमलसिंह चरनसिंह मुनेश कुमार धर्मेन्द्र कुमार देवेंद्र कुमार सिंह सचिन कुमार सोनू कुमार जयपालसिंह आदित्य कुमार प्रशांत सिंह चौधरी नवाब सिंह भाकियू अलीगढ़ मौजूद थे
भवदीय
चौधरी नवाब सिंह भाकियू अलीगढ़