बिजौली स्थित शिव पातालेश्वर मंदिर में श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व ही गूजे हर हर महादेव के जय कारे
1 min read
बिजौली स्थित शिव पातालेश्वर मंदिर में श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व ही गूजे हर हर महादेव के जय कारे,,,
बिजौली मैं वहुत ही प्रसिद्ध पातालेश्वर मंदिर स्थित है इस मन्दिर की प्राचीन समय से ही वहूत मान्यता है और भगतो की विशेष आस्था है यहां पर दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेके आते हैं भग्तो की ये आस्था है कि यहां सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है,, हर वर्ष यहां शिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन होता है और हर सावन के सोमवार को भी मेला और परक्रमा लगाई जाती है ,,, इस अवसर पर गौरी चौधरी, रेनू राजपूत, वर्जना चौधरी, राजवाला,बेबी शर्मा , कमलेश देवी, dr. हरिओम अग्रवाल ,हरीबाबू शर्मा, सोनू पुजारी, महेंद्र सिंह चौधरी, मुकेश कुमार , करन कुमार, प्रमोद शर्मा आचार्य, संदीप चौधरी , हरीश गौड़ एडवोकेट इत्यादि भक्त गड़ मौजूद रहे,,,
