चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर केक काट मनाया पूर्व माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन
1 min read
आज दिनांक 1-07-2023 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन मोहल्ला मिर्दागान अतरौली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर केक काटकर व मिठाई वितरण किया गया जिसमे नगर पालिका परिषद अतरौली के नव निर्वाचित चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी व समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष/ जिला सचिव डॉ कबीर खान, भूरा पंडित, काशिफ चौधरी, प्रशांत पाठक, मानवेंद्र सिंह यादव,सभासद मोहसिन खान उर्फ़ संजय,गफ्फार खान, अजीम खान, सूफी सबूर, छोटेलाल बाल्मीकि, नईम सिद्दीकी (पनुआ ), महेंद्र सिंह ताऊ, गोपाल शर्मा, वकील, इखलाक चौधरी, पंडित राजकुमार टेटी बाल,अतीक अहमद आदि सपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे?
