वाहन टकराने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से हमला किया
1 min read

अतरौली—-वाहन टकराने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से हमला
अतरौली कोतवाली के गांव गांवखेड़ा में वाहन टकराने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित इसकी रिपोर्ट थाने में करने गया तो दबंगों ने घर पर पीड़ित की बहन को दबोच लिया और उसे जमकर लात घूंसों से पीटा। पीड़ित किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही आरोपी पक्ष खुलेआम घूम रहा है और फिर से पीटने की धमकी दे रहा है। इससे पीड़ित परिवार बेहद भयभीत है।
गांवखेड़ा निवासी पवन पुत्र पप्पू व विनोद पुत्र बिन्नामी का वाहन टकराने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर दिया था। दोनों घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे जहां से पुलिस ने उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के लोग पप्पू के घर पहुंगे और पवन को थाने से वापस बुलाने कहने लगे। धमकी दी कि रिपोर्ट की तो अंजाम बुरा होगा। पवन की बहन पिंकी ने जब आरोपियों को घर से जाने को कहा तो उन्होंने पिंकी को पकड़ लिया और खरंजा पर डालकर लात घूंसों से जमकर पीटा। इससे उसके गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित किशोरी सीएचसी में भर्ती है। पीड़ितों से पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।