अतरौली तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने एसडीएम अतरौली व सीओ के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए
1 min read
अतरौली तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने एसडीएम अतरौली व सीओ के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए।
शासन के निर्देश पर डीएम अलीगढ़ श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अतरौली तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौक़े सम्पूर्ण समाधान में एडीएम वित्त एवम् राजस्व श्रीमती मीनू राणा ने एसडीएम अतरौली अनिल कुमार कटियार व सीओ छर्रा व अतरौली के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। अन्य शिकायतों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी,नायाब तहसीलदार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
