ली डिवाइन नेशनल ब्यूटी पेजेंटमिस एंड मिसेज इंडिया व किड्स रनवे 2023/24 सीजन 05 का ग्रान्ड फिनाले हुआ सम्पन्न
1 min read

ली डिवाइन नेशनल ब्यूटी पेजेंट
मिस एंड मिसेज इंडिया व किड्स रनवे 2023/24 सीजन 05 का ग्रान्ड फिनाले हुआ सम्पन्न
महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए पूनम कौशिक डायरेक्टर व श्रूति सरल मैनेजिंग हेड कंपनी में कार्य करती है।
जो महिलाएं अपने आप को आगे बढ़ाने व अपने सपने को पूरा कर देश का नाम रोशन करे।उनका पूरा सहयोग कंपनी करती है।
ली डिवाइन नेशनल ब्यूटी पेजेंट’ मिस एंड मिसेज इंडिया 2023/2024
सीजन 05 का ग्राण्ड फिनाले आगरा में सम्पन्न हुआ। ली डिवाइन कम्पनी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये मिस मिसेज इंडिया व किड्स रनवे (कार्यक्रम) किया गया था जहाँ लडकियों, महिलाओ ओर बच्चों ने बड चडकर हिस्सा लिया । महिलाएं व बच्चे रंग-बिरंगे पोशाक में रेम्प पर उतरे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविन्द सिंह रावत (ला शेफ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश गोयल जी ,और अनूप शर्मा जी और जज की भूमिका में श्रूति सरल रही । अतिथि के रूप में रेखा जी , अर्चना फौजदार जी रहीं । मिसेज इंडिया पूनम कौशिक ( डायरेक्ट ली डिवाइन ) से संयुक्त रूप से अपना योगदान दिया। प्रोग्राम की कोरियोग्राफी कपिल पंजाबी ने की थी। जो की इंडिया के बेस्ट कोरियोग्राफ में से एक हैं। एंकर भाग्यश्री रॉय
महिलाओं को तीन राऊंड दिए गए जिसमें रेम्प वॉक, टेलेन्ट राउन्ड और इन्द्रोडक्शन हुआ
वही मिस कैटेगरी में सुप्रिया आजमगढ़ से विनर रहीं।
मिसेज कैटेगरी में नेहा चौधरी विनर रही अलीगढ़ से ।
-मिस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप शिवि व सेकंड रनरअप कृष्णा रहीं।
मिसेज कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप रेनू लखनऊ से ।
किड्स कैटेगरी में विनर वेदिका व हेजल अलीगढ से विजेता रहीं
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को अलग-अगल सबटाइटल से नवाजा गया। प्रोग्राम के अंत में क्राउन ,गिफ्ट ,शेश , सर्टिफिकेट से सभी प्रतिभागियों को नवाजा गया। और पूनम कौशिक और श्रुति सरल ने सफल आयोजन के लिये सभी को सहयोगियों को धन्यवाद किया। इसमें अहम भूमिका में ला शेफ से गोविंद सिंह रावत जी , अजी ज्वैलर्स से अविनाश जी, काना Acedamy से अनूप शर्मा जी,अंकित शर्मा एस म्यूजिक रिकॉर्ड, अंकित डांस एकेडमी एवं प्रदीप कुमार शर्मा जी का मुख्य किरदार रहा।