Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

अनियमित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ तहसीलदार कोल को सौंपा ज्ञापन

1 min read


अलीगढ़ महानगर में हो रही भारी अनियमित विद्युत कटौती के विरोध में आज कांग्रेसजनों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में मुख्य अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अलीगढ़ को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार कॉल और विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी को दिया l ज्ञापन के दौरान मांग की की गई कि अनियमित और अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल रोका जाए अन्यथा कांग्रेसन सड़कों पर भारी आंदोलन करेंगे l इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा के उत्तर प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है विज्ञापनों में और सरकारी अभिलेखों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का दावा किया जाता है लेकिन स्थिति इसके एकदम उल्टी है अलीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील शहर में घंटों बिजली गायब रहती है कहीं कोई खराबी आ जाए तो उसको ठीक करने में 12 – 12 घंटे लग जाते हैं इस भीषण ग्रीष्मकाल में विद्युत कटौती के चलते नागरिक घोर कठिनाइयां झेल रहे हैं l विद्युत कटौती के चलते पेयजल आपूर्ति ठप हो जाती है और इसके साथ साथ छोटे-छोटे कारखाने जिनके पास जनरेटर नहीं है पूरी तरह से लड़खड़ाने लगे हैं और उनके संचालकों व उनके कर्मियों की आर्थिक स्थिति निरंतर दयनीय होती जा रही है और उनके समक्ष परिवार का भरण पोषण करने की समस्या मुंह फाड़कर खड़ी है यह स्थिति काफी कष्टदायक है l मैं विद्युत अधिकारियों से मांग करता हूं कि अलीगढ़ महानगर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और यदि कटौती करना आवश्यक है तो उसका समय निर्धारित किया जाए और यदि इस स्थिति को नहीं सुधारा गया तो कांग्रेसजन सड़कों पर उतरकर भारी आंदोलन करेंगे l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसियों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, पूर्व शहर अध्यक्ष नौशाद कुरेशी, पूर्व पार्षद नफीस शाहीन, जितेंद्र सिंह, कुंवर कृष्ण प्रताप सिंह, पार्षद विजेंद्र सिंह बघेल, आनंद बघेल, शशिकांत वार्ष्णेय, बाबू खान, मोहनलाल पप्पू, साबिर अहमद, खालिद हाशमी, डॉ लोकेश पुंडीर, चौधरी वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार जाटव, सुमित कुमार कालू, भानु प्रकाश गुप्ता एड, मोहम्मद ताज मेव, मोहम्मद अनवार, संतोष नौटियाल, सत्येंद्र कुमार, अविनाश कुमार, मोहम्मद परवेज अहमद आदि थे l

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed