अतरौली में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर हुई टिफिन पर बैठक
1 min read
अतरौली के कॉलेज रोड स्थित नंदन वाटिका में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन ‘टिफिन बैठक’ का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह रहे, मंत्री ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। और जन जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया।
बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भोज किया।
टिफिन बैठक के तहत सभी कार्यकर्ता अपने घरों से टिफिन में भोजन लेकर आए। सभी सामूहिक रूप से एक दूसरे के साथ अलग-अलग व्यंजनों का आदान प्रदान भी किया। इस मौके पर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम,गोपाल माहेश्वरी, भरत राजपूत,सागर वार्ष्णेय ,अरविंद राठी ,अंशुल अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
