अतरौली में समाजवादी पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी की चुनावी जनसभा में दिखे हजारों लोग
1 min read
दिनांक 05/05/2023 को समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद अतरौली अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी की चुनावी जनसभा गाजीपुर तांगा स्टैंड अतरौली में हुई जिसमें अतरौली की जनता हजारों लोग मौजूद रहे जिसमें सभी ने वीरेंद्र सिंह लोधी को भारी बहुमत से विजय दिलाने की शपथ ली और पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा परिवर्तन जरूरी है अतरौली की जनता को परिवर्तन करना चाहिए पिछले 5 साल में अतरौली में कोई विकास नहीं हुआ जगह-जगह जलभराव और जनता की कोई नहीं सुन रहा इसलिए परिवर्तन बहुत जरूरी है

जनसभा में पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गिरीश यादव सपा के नगर अध्यक्ष डॉक्टर कबीर खान डॉक्टर राजपाल सिंह डीआर यादव पूरणमल प्रजापति मनोज जाटव काशिफ चौधरी प्रशांत पाठक सिद्धकी खान हरिओम प्रजापति गोपाल शर्मा रतन लाल रावत केके शर्मा मानवेंद्र सिंह यादव जाहिद खान अजीम खान गद्दार खान वकील राजा पंडित भूरा पंडित गौरव शर्मा छोटेलाल बाल्मीकि पंडित राजकुमार टेटी वाले रूप सिंह ठाकुर चौधरी कप्तान सिंह फौजी नेम सिंह सलमान खान अमीर बिलाल साबिर खान नासिर खान शकील कुरेशी छोटे कुरेशी सलीम कुरेशी शकील अहमद मुकीम खान किशन मोहन पूर्व प्रधान काजमाबाद आदि लोग मौजूद रहे