अतरौली में पूर्व चेयरमैन साजिदा बेगम ने सपा से मांगा टिकट
1 min readआज दिनांक 09/12/2022 को अतरौली की पूर्व चेयरमैन साजिदा बेगम ने सैकड़ों समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी अलीगढ़ कार्यालय पर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जिला अध्यक्ष गिरीश यादव को सौंपा

आवेदन करने साथ पहुंचे सभी समर्थकों ने एक सुर में कहां की अतरौली नगर में साजिद जबरदस्त पुकार है हर वर्ग का आदमी साजिदा बेगम को ही अपने नगर अतरौली का चेयरमैन सुनना चाहता है उनके द्वारा बिना भेदभाव से कराए गए चौमुखी विकास से जनता बहुत प्रसन्न है। पूर्व चेयरमैन के पति मरहूम मुबीन इफितखार भी अतरौली के वरिष्ठ समाजसेवी थे उन्होंने सैकड़ों विधवाओं गरीब एवं बेसहारा लोगों की पेंशन करवाई और हमेशा ही अतरौली के हक की लड़ाई लड़ते रहे जिस वजह से अतरौली की जनता में उनके एवं उनके परिवार के प्रति बहुत प्रेम है साथ ही लोगों ने कहा कि साजिदा बेगम समाजवादी पार्टी के टिकट की पूरी तरह से हकदार है उन्होंने पार्टी के हर एक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है

इस अवसर पर समाजसेवी जयपाल चौधरी युधिस्टर सिंह सतीश चंद सभासद आमना खान हाजी हाफिज इलियास मुन्ना खान नीलम टंडन कुसुम लता गगन भटनागर विकास शर्मा असलम कुरेशी आरिफ खान बच्चु खान नसीम खान आजम मुबीन आसिफा बेगम रानी बेगम चांद मियां गुड्डू ठाकुर वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे