Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

महलवार इंटरनेशनल स्कूल में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन, धार्मिक माहौल में शामिल हुआ पूरा स्टाफ

1 min read



अतरौली।
महलवार इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मंगलवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ स

ुंदरकांड का भव्य पाठ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल मीना महलवार, डायरेक्टर मिस्टर महलवार सहित स्कूल का समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सुंदरकांड पाठ की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुई। पाठ के दौरान विद्यालय परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया। भजनों, चौपाइयों और श्रीराम व बजरंगबली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। पाठ में शामिल सभी लोगों ने मनोयोगपूर्वक सहभागिता करते हुए आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल मीना महलवार ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का भी आधार है। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों में आपसी भाईचारा, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होता है।
वहीं डायरेक्टर मिस्टर महलवार ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, और विद्यालय परिवार इसी भावना के साथ ऐसे आयोजनों को निरंतर करता रहेगा।

पाठ के समापन के बाद सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यालय का वातावरण सदैव सकारात्मक और संस्कारवान बना रहे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *