Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

बरला में छर्रा को तहसील बनाने के लिए हुई पंचायत

1 min read

छर्रा को तहसील बनाने को लेकर थाना बरला के सामने श्री शिव मंदिर परिसर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत श्री ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालन श्री शिवचरन दास ने किया जिसमें सभी ने एक स्वर से छर्रा को तहसील बनाने की आवाज बुलंद करते हुए कहा तहसील अतरौली के 152 गांवों की जनता प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल करने का कङा विरोध किया गया पंचायत को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाब सिंह ने कहा आज की पंचायत में ग्राम पंचायत पहाड़ीपुर सुनहरा नौशा दतावली मूढैल खेरसा फुसावली परौरा बरला टिकटा अरनी बाई खुद आदि सभी गांवों की जनता शामिल हुई है सभी ने प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल करने पर ईंट से ईंट बजा कर संघर्ष को मजबूती से चलाने की शपथ ली और सभी से एकजुट होकर आन्दोलन को जारी रखने का आह्वान किया अंत में  छर्रा को तहसील बनाने को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतरौली के प्रतिनिधि कानूनगो के पी सिंह को दिया ज्ञापन देते समय थाना बरला के उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह रवि कुमार सिंह मौजूद थे ज्ञापन देने वालों में भाकियू अलीगढ़ के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह सुभाष चन्द्र गुप्ता बाबूसिंह अमरसिंह जालिम सिंह जुगेंद्र सिंह गेंदालाल कुमार गौरव योगेन्द्र सिंह शब्बीर खान कमलराज संतोष कुमार लालबहादुर अखिलेश शर्मा रिंकू सिंह सतीश बाबू मुगीश अहमद भूपसिंह रघुराज सिंह तेजसिंह महतावसिह राजपाल सिंह भगवान सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed