Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

कासगंज जनपद की पटियाली विधानसभा के गंजडुंडवारा के एनके पब्लिक स्कूल में मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं  जयंती के शुभ अवसर पर विशाल जयंती समारोह आयोजन किया गया

1 min read

कासगंज जनपद की पटियाली विधानसभा के गंजडुंडवारा के एनके पब्लिक स्कूल में मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वीं  जयंती के शुभ अवसर पर विशाल जयंती समारोह एडवोकेट चोब सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी अलीगढ़ की जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर जी शामिल हुई और समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी के लिए नमन करते हुए कहा कि मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी ने अपने शासनकाल के दौरान तमाम मंदिरों को बनवाये और तमाम मंदिरों की मरम्मत कराई,कुएं बनवाए,प्याऊ लगवायी,अन्न के खाद्यान्न खुलवाएं,बावड़ी बनवाएं,गरीब कमजोरों की मदद की,! न्याय के रूप में देवी कहे जाने वाली मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी से सीख लेनी चाहिए!उन्होंने अपने बेटे के द्वारा गाय के बछड़े के ऊपर अत्याचार होने पर भी सजा सुना दी थी,

क्या आज की सरकारें ऐसा न्याय कर सकती हैं, नहीं और वहीं हमारे नेता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने हमारे समाज को प्रदेश अध्यक्ष से लेकर के मुझ जैसी किसान की बेटी को छर्रा विधानसभा से चुनाव लड़ाया और ज़िला अध्यक्ष बना करके जो सम्मान दिया है वह काबिले तारीफ है और पहले भी उन्होंने अपनी सरकार में धनगर सर्टिफिकेट कुछ दिए थे लेकिन मौजूदा सरकार ने धनगर शब्द ही हटा दिया और #धनगढ़ कर दिया ताकि हमारे बघेल समाज के लोगों को धनगर सर्टिफिकेट ही ना देने पड़े! और मैं लक्ष्मी धनगर आपको यकीन दिलाती हूं की समाजवादी की 2027 की सरकार आने पर समस्त उत्तर प्रदेश में धनगर समाज के लोगों को माननीय अखिलेश यादव जी सरकार द्वारा धनगर समाज को सर्टिफिकेट देने का काम कराया जाएगा और उनके विकास के लिए तमाम योजनायें चला करके काम कराया जायेगा!अन्य तमाम वक्ताओं के साथ-साथ हमारे भाई जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान जी को भी जयंती समारोह को संबंधित करने का मौका मिला और बहुत ही सम्मान मिला जिसके लिए मैं आयोजक श्री सत्यवीर सिंह बघेल जी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं कि जहां भी आप लोगों को हमारे सहयोग,सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी हम आपके लिए तैयार हैं! जयंती समारोह का कुशल संचालन डॉ.रामप्रकाश बघेल पथिक साहब ने किया! जयंती समारोह में मुख्य रूप से गिर्राज बघेल पहलवान जी,धर्मवीर बघेल जी,कुँवरपाल बघेल जी,लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय सैनी जी,जिला सचिव तेजपाल धनगर जी,एडवोकेट सोनेलाल धनगर जी,गुड्डू धनगर जी,अजय बघेल जी,सतीश पाल जी,देवेंद्र प्रधान जी,आमोद प्रधान जी,जितेंद्र बघेल जी अंजली हॉस्पिटल,राजकुमार धनगर जी,पवनेश धनगर जी नेताओं के साथ हजारों लोग मौजूद रहे!
जय मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed