किसान नेताओं की रिहाई पर ख़ैर में मिष्ठान वितरण
1 min read
किसान नेताओं की रिहाई पर ख़ैर में मिष्ठान वितरण संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा,
*ख़ैर,आज़ दिनांक 28, मार्च 25 को एम एस पी गारंटी क़ानून की मांगों को लेकर खनौरी बार्डर, शम्भू बार्डर,रतनपुरा बार्डर पर किसान नेता बापू सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल एवं अन्य किसान नेताओं के नेतृत्व में 13 फ़रवरी 24 से चल रहे आंदोलन में आंदोलित किसानों की पंजाब सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के नेतृत्व में देश व्यापी जेल भरो आंदोलन चलाया गया जिसे देखते हुए केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार द्वारा कल रात किसान नेताओं की रिहाई की गई इसी क्रम में आज़ संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा कैम्प कार्यालय ख़ैर पर मोर्चा संयोजक विवेक श्री वशिष्ठ ने मोर्चा के द्वारा चलाए गए देशव्यापी आंदोलन में किसानों की रिहाई की जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर मोर्चा सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा, मोर्चा घटक संगठन भाकियू (विशाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल यादव रिंकू पंडित,मनोज शर्मा,गौरव, राजेन्द्र, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं द्वारा कैम्प कार्यालय से श्रमिकों, किसानों, बेरोजगारों, को मिष्ठान वितरण किया ।