रामलाल प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का दीपोत्सव मनाया
1 min read

बिजोली के शिव मंदिर पर अयोध्या में राम लला की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा की 1 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य में दीपोत्सव प्रज्वलित करके और श्री राम लिख कर दिवाली की तरह पर्व मनाया और जय श्री राम के जयकारों के साथ जश्न मनाया और प्रसाद वितरित किया इस दोरान मुख्य आयोजकों मैं राहुल गोला, हरीश गौड़ एडवोकेट इंजीनियर अमित चौहान, पवन चौधरी, योगेश शर्मा, मोहित ठाकुर, अशोक मिस्त्री, सोनू पुजारी, शिवम रोहित गणेश मुदित विकास अंकुर रवि गोला, योगेन्द्र पाटील इत्यादि गांव वाले लोग मौजूद रहे ,,