गंगीरी में सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे 6 जोड़े
1 min read

गंगीरी रानी अबंतीबाई लोधी समाज सीमित के तत्वाधान में रविवार को आदर्श इंटर कॉलेज गंगीरी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 6 बेटियों के हाथ पीले कराए गए। सात फेरे लेकर विवाह बंधन बंधे।
विवाह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था। दोपहर बाद दो बजे जब एक साथ 6 दूल्हों की बरात हाथी, घोड़ा, बैंडबाजा के साथ निकली तो रास्ते में बारातियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बरात कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो वहां विधि विधान से द्वारपूजा हुई। इसके बाद वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। विवाह समारोह में शामिल लोगों ने पुष्प वर्षा की।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा सीवी सिंह ने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी कराना पुनीत कार्य है इस तरह के कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। और बताया गरीब बेटियों की शादी कराने से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामसिंह, डा सीवी सिंह, महावीर सिंह, ओमेंद्र कुमार, सौदान सिंह, पप्पू सिंह, उमाशंकर, जितेंद्रपाल सिंह, महेश प्रधान, नवाब सिंह, कुंदन सिंह, जगमोहन, राम खिलाड़ी, रवि वर्मा, हरप्रसाद, राजकुमार, हेमंत राजपूत, सुभाष चंद्र, आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।