तरेंची गांव में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
1 min read

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की खेलकूद में निपुण बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हुई।
बिजौली ब्लॉक के गांव तरेंची में हुई प्रतियोगिताओं में कूद, फेक, दौड़, कबड्डी, खो खो व कुश्ती प्रतियोगिता में 9 एनपीआरसी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारंभ BEO बिजौली अवधेश कुमार सोनकर ने किया।विशिष्ट अतिथि प्रो. लोकेश एवं प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिताओं में बच्चों का शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास होता है. साथ ही, खेलों से बच्चों को टीमवर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य, और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखने में मदद मिलती है.
खेलकूद का मकसद शारीरिक और मानसिक कुशलता बढ़ाना है। और प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पाली नोडल नीरज राजपूत, तरेंची प्रधान डॉ. पवन कुमार, इ. प्रधानाध्यापक राजाराम, राजकुमार, ऋषभ मुद्गल, सुनील आदि मौजूद रहे।
