Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

हजरत हुजूर सय्यद हसन मियां रेहमतुलाही सरकार अहस्नुल उलमा सरकार की सालाना फातिहा का आयोजन जामिया गुलसने बारकतिया मदरसे के संचालक हजरत हुजूर मौलाना चाँदमियाँ  बरकाती जी ने किया

1 min read

हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ तहसील के पुरदिलनगर के ग्राम रायपुर के मदरसा जामिया गुलसने बारकतिया के हुजूर चाँद मियां क़ादरी बरकाती ने मरहेरा शरीफ हजरत हुजूर सय्यद हसन मियां रेहमतुलाही सरकार अहस्नुल उलमा सरकार की सालाना फातिहा का आयोजन किया गया सरकार अहस्नुल उलमा की सालाना फातिहा पर हजरत हसन मियांo रेहमतुलाही की मुबारक जिंदगी पर रोशनी डाली गई सालाना फातिहा का आयोजन क़ुरान शरीफ पढ़कर किया गया सरकार अहस्नुल उलमा को याद करते हुए मदरसा संचालक हुजूर मौलाना चाँद मियां क़ादरी बरकाती ने कहा मेरे पीर और खानकाहे बारकतिया के मशहूर बुजुर्ग हजरत सय्यद शाह हसन मियां क़ादरी सरकार अहस्नुल उलमा ने कोम के लोगो को तालीम हासिल करने पर जोर डाला खानकाहे बारकतिया से जो तालीम की लो जली है जो आज बो दुनिया मे जो बारकतिया के घर को रोशन कर रही है उन्होंने कहा सरकार अहस्नुल उलमा ने सरकार आला हजरत के मिशन को बहुत आगे बढ़ाया अपने अपनी मेहनत से देश ही नहीं बिदेशो मे भी इस्लाम के कामों को मिशन की तरह पूरा किया सरकार अहस्नुल उलमा बहुत ही सखी थे आपके दर पर जो भी सक्स मायूस आता आपकी दुआयो से खुशी खुशी बापस जाता उन्होंने कहा आपके सभी साहबजादे मिशन को आदि रोटी खाये बच्चों को जरूर पढाये  नारे के साथ आगे बड़ा रहे है यह हम बारकतियों के लिए बहुत ही फ़िक्र की बात है सालाना फातिहा मे नात बा मनकबत का आयोजन किया गया

हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आमिर राजा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed