Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

खैर मे सपा प्रत्याशी बनेगी भाजपा के लिए मुसीबत जाने समीकरण

1 min read

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी भाजपा के लिए बनेंगी मुसीबत जानिए समीकरण


दलित और जाट वोट बैंक पर सेंध लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने खेला विक्टिम कार्ड



अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए बड़ा विक्टिम कार्ड खेल दिया है इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू चारु कैन को विधानसभा खेर में टिकट दिया है चारु कैन की अगर बात कही जाए तो अब से चंद दिनों पहले ही चारु कैन के द्वारा कांग्रेस की सदस्य ली थी उससे पहले चारु कैन के द्वारा बहुजन समाज पार्टी से चुनाव भी लड़ा था, बहुजन समाज पार्टी के वोटो पर चारु कैन का अच्छा दबदबा है वजह है चारु कैन ऐससी समुदाय से आती है लेकिन उनके पति जाट समुदाय से है जिसके चलते जाट समुदाय और एससी समुदाय का मत मिलने के आसार राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं,खैर विधानसभा उपचुनाव से पहले बसपा को झटका देने  वाली चारूकेंन 2022 में खैर विधानसभा से चुनाव  लड़ चुकी है,लेकिन यूपी के उपचुनावों को लेकर उनके द्वारा 5 अक्टूबर को बसपा का दामाद छोड़ने के बाद   कांग्रेस का हाथ थाम लिया था, नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के द्वारा  उन्हें सदस्यता दिलाई थी,
सियाशी दावपेच की अगर बात कही जाए तो सियासी गलियारों का उन्हें अच्छा अनुभव है यही कारण है चारूकेन को 2022 के विधानसभा चुनाव में  चारू केन को 65,302 मत मिले थे। वहीं अगर बात खैर  विधानसभा की कही जाए तो खैर क्षेत्र को रालोद का गढ़ माना जाता है। यहां अनूप बाल्मीकि भाजपा प्रत्यासी के द्वारा चुनाव में 138517 वोट पाकर जीत हासिल की थी,
यहां पर रालोद के प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी 41,644 मत पाकर तीसरे नंबर पर थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू चारू केन के कांग्रेस में शामिल हुई थी लेकिन अब समाजवादी पार्टी के द्वारा चारु कैन को प्रत्याशी बनाने के बाद सियासी गलियारों  में हलचल पैदा हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed