Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया

1 min read




तत्काल किसानों की लूट को नहीं रोका गया तो 11 को जिला मुख्यालय पर किसान मजदूर नौजवान आंदोलन करेंगे



आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.10.2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ आक्रोशित किसान, नौजवान, महिलाओं ने प्रदर्शन कर मांग की गई कि सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे एक-एक बोरी के लिए दर – दर भटक रहे किसान को भी आराम से खाद मिल सके एवं वसुंधरा सहकारी समिति पर कुछ समय पूर्व रात्रि के अंधेरे में जनपद के प्रभावशाली लोग खाद को ले जाकर ब्लैक कराने का काम कर रहे हैं जिसका क्षेत्रीय जागरूक किसानों ने खुलासा भी कराया था लेकिन आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है दोषियों को चिन्हित कर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए तथा प्राइवेट सेक्टर के व्यापारियों द्वारा किसानों की जमकर लूट की जा रही है किसानों को डी0ए0पी0 ₹1800 प्रतिबोरी प्राइवेट में ब्लैक के रूप में मिल रही है जांच के नाम पर चंद छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई कर खाना पूर्ति की जा रही है जबकि ब्लैक के रूप में मोटी रकम थोक व्यापारी एवं खाद कंपनी कर्मचारी / अधिकारीयों को मिल रही है व्यापारी / अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों की लूट हो रही है इसलिए गहनता से जांच कराकर थोक के व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त कर दोषियों को तत्काल जेल भेजा जाए जिससे किसानों की दिनदहाड़े हो रही खुलेआम लूट को रोका जा सके।

साथ ही कृषि उत्पादन मंडी समित सहित विभिन्न स्थानों पर किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है जिसे किसान अब किसी भी हालत में बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है आज के प्रदर्शन में किसान मजदूर नौजवानों ने संयुक्त रूप से तय किया कि 11 नवंबर 2024 को जिला एटा जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अत्याचार, अन्याय, शोषण से निजात दिलाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की जाएगी उक्त प्रदर्शन के अंत में जिलाधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार एटा को सौंपा।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव बबलू नागर, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, मंडल प्रवक्ता पंडित ओमदेव शास्त्री, मण्डल उपाध्यक्ष दौजीराम कुशवाह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, दयानंद सिंह, हरदेव सिंह वर्मा, रामप्रकाश सिंह, साहब सिंह शाक्य, राजेंद्र सिंह, सावित्री देवी दिवाकर, लाडो देवी, शीतला देवी, सुनीता देवी सविता, मनोज देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed