Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

अलीगढ़ के IIMT कॉलेज में छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति

1 min read

आज दिनांक 7 सितंबर को आईआईएमटी कॉलेज, अलीगढ़ में स्वर्गीय श्रीमती शांति महलवार छात्रा छात्रवृत्ति योजना 2024 का आयोजन किया गया है।
गत दो वर्षो के अनुसार इस वर्ष भी इसमें यूपी बोर्ड के नवी क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई।
  इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एमएलसी डॉo मानवेंद्र प्रताप सिंह, अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल, कॉलेज के अध्यक्ष पंकज महलवार, शालिनी महलवार तथा प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित  करके किया गया।
       बताते चलें यह छात्र छात्रवृत्ति  योजना 2021 से पंकज महलवार द्वारा अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती शांति महलवार की याद में शुरू की गई थी। इस वर्ष 42 इण्टर  कॉलेज की 13000 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 49 बच्चों का उनके उच्च स्तरीय प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ। आज पिछले वर्ष की 27 बच्चियों को दूसरी किश्त तथा इस वर्ष की 49 छात्राओं को मिलाकर 76 छात्राओं को पांच पांच हजार के छात्रवृत्ति चेक वितरत किए गए। इस अवसर पर एमएलसी डॉo मानवेंद्र प्रताप सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोग इस मुकाम पर यूं ही नहीं पहुंच गए हो 13000 बच्चों को पछाड़कर आप लोगों ने यह जगह प्राप्त की है। आप लोग आने वाले समय में देश का भविष्य हैं और मैं आप लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । इसी तरह आगे बढ़ते रहो और अपना टारगेट लेकर चलो। इसी क्रम में अलीगढ़ महापौर प्रशान्त सिंघल ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा आईआईएम टी कॉलेज की यह एक सराहनीय पहल है।  इस पहल को देखकर मुझे भी कुछ करने का जज्बा पैदा हुआ है और उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं आपके और इस कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। इसके बाद इण्टर कॉलेजों के 15 शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया और आए हुए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को स्मृति चिन्ह देके सम्मानित किया गया।  अंत में दोनों अतिथियों द्वारा छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक वितरण किए गए। अध्यक्ष पंकज महलवार  ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने बताया की कोरोना काल में ये स्थिति देखने में आई कि एक ही परिवार के दो बच्चे बेटी और बेटा दोनों पढ़ते थे तो जिन परिवारों की कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति खराब हुई वो बेटियों के नाम स्कूल से कटवाने लगे इस स्थिति को देखकर माताजी श्रीमती शांति महलवार ने यह प्रेरणा दी की बेटियां धन के अभाव में अनपढ़ ना रह जाए इसलिए इस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई। अंत में प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। मंच संचालन करिश्मा गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक कुलदीप गौड़ रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ इंदु सिंह सहयोग रहा। इस अवसर पर नंदिनी, प्रशांत, साकेत, यूसुफ, अभिलाष, सचिन, प्रवेश आदि मौजूद रहे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed