Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

सफाई व्यवस्था ठप: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर सफाई कर्मचारी,न झाडू लगी न घरों से उठाया कचरा, पूरे नगर में कचरा ही कचरा

1 min read
रूपेन्द्र कुमार खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9690 821 853

रूपेन्द्र कुमार
Atrauli मंगलवार की सुबह नगर और मोहल्लों में न तो झाडू लगी है न ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए पालिका के वाहन आए हैं। सभी सफाई कर्मचारी  सुबह रोज की तरह घर से तो निकले, लेकिन काम पर नहीं पहुंचे। सफाई कर्मचारी नगर पालिका पर एकत्रित हुए और हड़ताल कर दी। हड़ताल का असर कुछ ही देर बाद सड़कों पर बिखरे कचरे के रूप में दिखने भी लगा।

हालांकि सफाई कर्मचारी लगभग दस दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। तीन दिन पहले नगर पालिका के अध्यक्ष और एसडीएम अतरौली ने सफाई कर्मचारियों से बातें की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को पूरे नगर में झाड़ू लेकर भ्रमण कर एक रैली निकाली। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम मंगलवार की सुबह से सफाई व्यवस्था ठप, और झाड़ू भी नही लगाई जाएगी।
आज यानी मंगलवार की सुबह नगर पालिका के में जगह-जगह कूड़ा कचरा इकट्ठा हो गया।4 जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सागर चौहान ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ हम सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर खरा नहीं उतर रहे हैं। हमारी मांगे जायज है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक नगर जी  सफाई नहीं करेंगे चाहे हमें नौकरी से निकाल दिया जाए। इस मौके पर अतरौली नगर पालिका के समस्त महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

ये हैं प्रमुख मांगें: एक सफाई नायक को हटाया जाए। चार ठेका सफाई कर्मी में जो पूर्व में हटाए गए हैं, उनको वापस काम पर रखा जाए। ठेका कर्मियों से हर महीने 30 दिन काम लेकर 26 दिन का भुगतान दिया जा रहा है। इसलिए 4 दिनों का बकाया भुगतान दिया जाए।
नियमानुसार रोजाना 410 रुपये का भुगतान मिलना चाहिए लेकिन 395 रुपये दिए जा रहे हैं। पूरा भुगतान दिया जाए। सुरक्षा उपकरण देने की मांग प्रमुखता से शामिल है।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed