पालिका द्वारा कूड़ा कचरा सड़क किनारे खुले में डालने से लोगों में भारी आक्रोश
1 min read



रूपेन्द्र कुमार
अतरौली नगर पालिका जहां खाली जगह देख रहा वहीं डंपिंग ग्राउंड बना दे रहा है। कई जगहों पर खुले व सड़क किनारे ही कचरे को फेंक दिया जा रहा है। जिससे लोगो मे बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जिससे पालिका के आसपास के गांव के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आपको बता दे अतरौली नगर पालिका परिषद का डंपिंग ग्राउंड गनियावली रोड स्थित बिजली घर के पास बना हुआ है। जिसमें पालिका द्वारा एक साल से ज्यादा समय से कूड़ा नहीं डाला जा रहा। पालिका के कर्मचारी डंपिंग ग्राउंड के बाहर ही सड़क पर खुले में कूड़ा डाल रहे हैं। सड़क से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सोमवार को फजलपुर, गनियावली, आदि गांवों के लोग डंपिंग ग्राउंड पर इकट्ठे हुए जिससे लोगों ने नगर पालिका के द्वारा डाला गया कूड़ा का विरोध किया। लोगों ने मांग की कि पालिका द्वारा कूड़े को अपनी नगर पालिका की सीमा में ही डालें। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी ने बताया की नगरपालिका अतरौली द्वारा खुलेवा सड़क किनारे कचरे को फेंक दिया जा रहा है जिससे लोगों में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है जिससे मच्छर मक्खी आदि पनप रहे हैं और लोगों को रास्ते से निकलने में बड़ी ही दुर्गंध महसूस होती है उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि नगरपालिका इस डंपिंग ग्राउंड में व्यवस्थित तरीके से जो भी कूड़ा कचरा को ग्राउंड में ही डालें। खुले में हम डालने दे नहीं देंगे इसका हम घोर विरोध करेंगे।

