पत्रकार पवन राजपूत जिला अलीगढ़ के कस्बा हरदुआगंज में हिंदू रक्षा दल के जिला संगठन मंत्री यतेंद्र राज सिंह (लव भैया) जी के नेतृत्व में कोलकाता में हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में पदयात्रा और ज्ञापन का आयोजन हुआ जिसमें कस्बे से भारी संख्या में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता शामिल हुए पदयात्रा जागेश्वर मंदिर के प्रारंभ होकर में बाजार जवाहर चौक में होती हुई रामलीला मैदान पहुंची जहां कार्यकर्ताओं द्वारा S.H.O महोदय को राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के साथ-साथ उनकी सजा को सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने करने की मांग की गई इन अपराधियों की भी उंगलियां तोड़ी जाएं जिससे इन्हें भी उस बहन का दर्द पता चले और परिवार को सहायता पहुंचाने के लिए भी प्रार्थना की गई । आज के कार्यक्रम में हिंदू रक्षा दल से दिनेश लोधी जिला मंत्री, लव चौधरी, हनी जी , सचिन जी ,अरविंद जी , कुश राजपूत , विवेक चौधरी , शान, कमल ,आदित्य, कुनाल, अजय ,कृष्ण, प्रियांशु, गगन,अतुल, प्रशांत,विशाल, सोनू, हिमांशु,आयुष, अखिलेश यादव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे