धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, शहर से लेकर गांवों तक हुआ ध्वजारोहण
1 min read

अतरौली क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर, कस्बे और गांवों में गुरुवार को तिरंगा रैली निकाली गई। स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। देशभक्ति के गीतों पर लोग खुशियां मनाते दिखे। कई जगह पौधरोपण किया गया। क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया। पैदल और बाइक से तिरंगा यात्रा निकालकर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

अतरौली तहसील के ब्लॉक बिजौली के गांव प्राथमिक विद्यालय खड़ौआ,सीपीएस इंटर कॉलेज ककराली,पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरीरी मस्तीपुर,एसएनएस जूनियर हाई स्कूल निनामाई आदि गांव में प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन डीआर यादव ने 78 वा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर चंद्रमा यादव, प्रधान दंगल सिंह यादव, चेतन बघेल, अमन कुमार, सीमा रानी,सतीश यादव,रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
