हरियाली तीज महोत्सव पर वार्ष्णेय मंडल ज्ञान सरोवर मानसरोवर ने की विभिन्न प्रतियोगिताएं
1 min read
Aligarh वार्ष्णेय मंडल ज्ञान सरोवर मानसरोवर के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक नामित पार्षद रश्मि पंकज द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम पारंपरिक रूप से बड़े धूमधाम के साथ कामाख्या अपार्टमेंट मानसरोवर में मनाया गया जिसमें विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई रूप सजा में रूप सजा में शिव पार्वती के रूप में संध्या वार्ष्णेय सुधा गुप्ता प्रथम सोनिया द्वितीय तथा पायल तृतीय स्थान पर रही सभी महिलाओं ने सावन के गीत तथा मल्हार गए और सामूहिक नृत्य किया कार्यक्रम का संचालन नया वर्ष में तथा रश्मि वाष्र्णेय ने किया मुख्य अतिथि डॉ उषा शेखर तथा विशिष्ट तिथि श्रीमती लाजेश शेखर कार्यक्रम की हार्दिक रूप से सराहना की कार्यक्रम में श्रीमती रमा गुप्ता नीलम वार्ष्णेय मीना गुप्ता कल्पना गुप्ता सीमा सागर सीमा सागर स्वर्णालता वार्ष्णेय तथा पवित्र शैली गुप्ता सुशीला अधिका विशेष योगदान रहा।