पत्रकारों से बेवजह बदसलूकी न हो इसका रखें ध्यान पुलिसःठा. विश्व प्रताप सिंह राघव
1 min read
अलीगढ़,। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष ठा. विश्वप्रताप सिंह राघव ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर किसी पत्रकार को किसी तरह की समस्या होती है तो वह संगठन को जरूर अवगत कराएं।
वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र राघव ने कहा लोभ मोह मद जिस पत्रकार में पनप गया वह पत्रकार समाज से बहुत दूर हो जाता है।वही इस अवसर पर पत्रकार सत्यवीर सिंह यादव ने कहा तिक हम लोग पत्रकार हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि पत्रकार हितों पर हमेशा आगे रहना चाहिए। जहां भी किसी पत्रकार का उत्पीड़न हो रहा हो सूचना मिलने पर तुरंत उसका सहयोग करना हमारी मुख्य प्राथमिकता में है। किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अप्रिय घटना होने पर उसका मदद करना भी हम लोगों का कर्तव्य है। पत्रकारिता केवल एक विभाग से नहीं होती है सभी विभागों के समस्याओं को उजागर करना भी हमारा उत्तरदायित्व बनता है। पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमों व गिरफ्तारी के बाद निष्पक्ष जांच व बेवजह पत्रकारों का उत्पीड़न न हो इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की योगी सरकार से मांग की कि पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच हो। पत्रकारों के घरों पर बेवजह छापे न मारे जाएं। जरूरी हो तो पूछताछ के लिए अवगत करा दिया जाए ताकि किसी पत्रकार की बेवजह छवि न खराब हो। इसके साथ ही फील्ड पर काम कर रहे पत्रकारों का उत्पीड़न और बेवजह बदसलूकी न की जाए। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह,अनवर खान,सत्यवीर िंसंह,धर्मेन्द्र राघ,राजेन्द्र कुमार,अमित अग्रवाल,विनय माथुर, वसीम अहमद सलमानी,यामीन खान,बबलू खान,बबलू अब्बासी आदि मौजूद थे।