धोखाधड़ी की वीडियो बनाने एवं खबर चलाने पर पत्रकार को मिल रही है जान से मारने की धमकी
1 min read


राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में रहने वाली मीनू धमीजा आनंद लोक सोसाइटी मे फ्लैट लिया जिनकी रजिस्ट्री वहां के ऑफिस स्टाफ विकास बेड़ी और मनोज से कराई गई राजिस्ट्री के दौरान हमारे रजिस्ट्री में पैसों की हेरा फेरी की गई जिसका हमने वहा उसी समय हिसाब मांगा तथा इसका एक वीडियो भी बनाया जिसमें हमें पता चला कि यहां आवासीय योजना बता कर रजिस्ट्री में लोगों के साथ लाखों की ठगी की गई है इसके वीडियो का विकास बेदी को पता चलते ही यह कई तरीकों से मेरी और मेरी फैमिली को परेशान करने लगा परेशान करने के लिए वह कभी लाइट बंद कर देता कभी पानी बंद कर देता कभी लिफ्ट बंद कर देता यह कुछ दिन यह कुछ लोगों के साथ मिलकर मुझे मेरी फैमिली को टारगेट कर रहा है तथा अब मेरी सिस्टर को फोन में मुझे जान से मारने की धमकी दे दी है वीडियो के कारण गुस्साए विकास बेड़ी नई-नई मेरे खिलाफ योजनाएं बनाता है जिसके लोगों को जिससे लोगों को इकट्ठा कर ग्रुप में मारने की साजिश करता है और लोगों को मेरे खिलाफ उल्टा सीधा बोलकर मुझे टारगेट करता है मेरी फैमिली को इसे खतरा है यह आए दिन नई योजना बनाकर पंगा लेता रहता है पुलिस को भी कई बार बताने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई रजिस्ट्री में लाखों के गपले पर कोई जांच नहीं हुई इसकी पुलिस की जानकारी होने के कारण रिपोर्ट को मेरे ही खिलाफ झूठा बयान लेकर मेरे खिलाफ कर दिया जाता है अगर कल को मेरा मेरे फैमिली के साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार यूआईटी थाने का पूरा स्टाफ होगा क्योंकि यह अब खुलेआम धमकी दे दे रहा है जान से मारने की और पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इसने मुझे मारने के लिए तीन बार 10-10 बंदे सोसेटीय के अंदर खड़े किए और बाहर के भी खड़े किए जिसका सबूत मेरे पास है सोसायटी के बाहर के लोगों को मैं नहीं जानती हूं लेकिन अंदर के जो के लोग मुझे करने की योजना बना रहे हैं उनके नाम है राजू शेखावत अखिलेश विकास यादव मोहित तानिया सुजीत सूरज विकास बेदी रामवीर बेदी सविता पवार यह लोग ग्रुप बाजी कर अपने प्लान को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं धमकी देने वाला व्यक्ति विकास
Note हमारा चैनल इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता।