सड़क पर रोड़ी, बदरपुर डाला और पशु बांधे तो लगेगा जुर्माना -चेयरमैन अतरौली
1 min read

अतरौली नगर पालिका कार्यालय के नीचे बनी 39 दुकानें खाली कराई जाएंगी। नए सिरे से नीलामी कराकर इन दुकानों का आवंटन होगा। शनिवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक में चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी व ईओ वंदना शर्मा की मौजूदगी में यह प्रस्ताव पास एम हुआ। नालों की सफाई के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी।
चेयरमैन ने कहा कि शासन का आदेश है कस्बे की सीमा में सड़क
पर कब्जा किए लोग अपना कब्जा हटा लें। सड़कों पर रोड़ी,बदरपुर डालकर या मवेशी बांधकर कब्जा करने वालों को नोटिस देकर

चेतावनी दिए जाने की बात कही गई। इसके बाद भी कब्जा न हटाने 2500 रुपये का जुर्माना लगेगा। पुनः कब्जा करने पर जुर्माने की धनराशि दोगुनी कर दी जाएगी। सभासद सोहिल राइन व कबीर खां ने कहा कि दुकानों की नीलामी से पहले पुराने आवंटियों की पूरी धनराशि वापस कर दी जाए। बैठक में एई अजीत यादव, तेजवीर सिंह, सफाई निरीक्षक ऋषिपाल यादव, राजकुमार वर्मा, ललित शर्मा, अशरफ, बंटी लोधी, कपिल गुप्ता, मुकेश मलिक मौजूद रहे।