दिवंगत शिक्षा मित्रों को श्रद्धांजलि दी एवं काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया
1 min read
शोक एवं श्रद्धांजलि सभा
एटा आज आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर आज दिनांक 25 जुलाई बृहस्पतिवार को अपने प्राथमिक विद्यालय अखतोली नयाबांस में 25 जुलाई 2017 से अबतक सरकार की हिटलर शाही एवं हठधर्मिता के कारण आज की इस भीषण महंगाई में मात्र दस हजार में गुजारा करने को मजबूर दिवंगत हुए । शिक्षा मित्र साथियों की आत्मा की शांति हेतु। प्रार्थना के तुरंत बाद बच्चे और शिक्षक शिक्षा मित्रो ने दो मिनट का मौन रखकर ऊं का उच्चारण करते हुए। दिवंगत शिक्षा मित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एवं वहीं काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करते हुए।सरकार का सांकेतिक विरोध किया।
और, सरकार से अपनी विभिन्न जायज मांगें मांगी।
हमारी विभिन्न मांगें इस प्रकार हैं।
1–शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए।
2- समायोजित होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए।
3- शिक्षकों की भांति सभी अवकाश एवं सुविधाएं प्रदान की जाए।
आपके संघर्ष के साथी
अवधेश यादव
जिलाध्यक्ष
राष्ट्र दीप पचौरी
जिला मंत्री
रामबहादुर बर्मा
जिला उपाध्यक्षआदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र
वेलफेयर एसोसिएशन एटा