प्रभारी मंत्री 20 जुलाई को कासिमपुर में करेंगे वृक्षारोपण
1 min readमा0 प्रभारी मंत्री 20 जुलाई को कासिमपुर में करेंगे वृक्षारोपण
प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य जबकि मण्डल में 1,22,97,374 और जिले में रोपे जाएंगे 44,28,290 पौधे
अलीगढ़ 19 जुलाई 2024 प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 20 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः30 बजे कासिमपुर नहर पुल साधु आश्रम मार्ग पर आयोजित वृक्षारोपण अभियान ’’एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम में शिरकत कर वृक्षारोपण करेंगे।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अलीगढ़ वृत्त बी0 प्रभाकर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गये निर्णयानुसार ’’पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’’ जन अभियान 2024 एवं ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत प्रदेश में एक ही दिवस 20 जुलाई 2024 को 36.50 करोड़ पौधारोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में वृहद वृक्षारोपण के साथ-साथ विरासत वृक्ष वाटिका, वैटलेण्ड संरक्षण वन एवं मित्र वन की स्थापना व पौधा भण्डारा जैसी गतिविधियां कर इसे जन आन्दोलन के रूप में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मण्डल के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा 27,53,252 पौधों व अन्य विभागों द्वारा 95,44,122 कुल 1,22,97,374 पौधों का रोपण तथा जनपद अलीगढ़ में वन विभाग द्वारा 75 स्थलों पर 8,15,094 एवं अन्य विभागों द्वारा 4867 स्थलों पर 36,13,196 कुल 44,28,290 पौधों का रोपण किया जायेगा। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान में मुख्य अतिथि मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा कासिमपुर नहर पुल, साधू आश्रम मार्ग स्थित मियाँवाकी क्षेत्र में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों, मा0 सांसद, मा0 विधायक, समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं, सिविल सोसायटी, एनसीसी, एनएसएस के सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जन आन्दोलन के स्वरूप में पूरे जनपद में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्री राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएँ, महानिदेशक, कारागार, सहकारिता, उ0प्र0 शासन एवं जिलाधिकारी विशाख जी0 भी उपस्थित रहेंगे।