कल चंद्रशेखर अलीगढ़ में, हाथरस हादसे में मारे गए परिवारीजनों से करेंगे मुलाकात
1 min read

8 जुलाई 2024 को आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद नगीना भीम आर्मी चीफ माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी सुबह 10:00 बजे खेरेश्वर चौराहे से ऊपरकोट घास की मंडी में फरीद उर्फ औरंगज़ेब के परिवार से मिलेंगे उसके बाद जयगंज होते हुए सासनी चौराहे से हाईवे की तरफ से पनेठी होते हुए नानऊ के रास्ते पिलकना में मृतक परिवारों के परिवारों से मिलेंगे उसके बाद नानऊ पनेठी के रास्ते आगरा रोड होते हुए हाथरस पहुंचेंगे।