जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बीज विक्रेताओं पर की दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही
1 min read



जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बीज विक्रेताओं पर की दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही
71 दुकानों पर छापेमारी कर 39 बीज नमूने किए गए संग्रहीत
अलीगढ़ 30 मई 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में खरीफ सत्र-2024 के अन्तर्गत कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज की निर्धारित दरों पर उपलब्धता एवं वितरण किये जाने के लिए गठित टीमों द्वारा गुरूवार को जिले के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामार कार्यवाही की गयी।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने कृत कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान कुल 71 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई जिसमें बीज के 39 नमूने संग्रहीत किए गए हैं।