Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

MLC द्वारा गोद लिए गांव में गलियों में जलभराव होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

1 min read

रूपेन्द्र कुमार अतरौली
अतरौली: क्षेत्र के गांव राजगांव में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है।  ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात का मौसम शुरू होने वाली है, जिससे यह समस्या और अधिक बढ़ने का डर बना हुआ है। लेकिन ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्या का निदान करने के लिए असहाय नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष व्याप्त किया।

आपको बता दें बिजौली ब्लॉक के गांव राजगाँव में मुख्य रूप से गलियां में जलनिकासी व नालों का प्रबंध ना होने के कारण गंदा पानी रास्ते पर ही एकत्रित हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण हालात यह है कि गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा है। यहां से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। मोहल्लावासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान विपिन चौधरी से कई बार कहने के बावजूद भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं देता है,केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहा है। गांव वालो को जमा पानी व कूड़े करकट में मच्छर, मक्खी आदि भी पनपने लगे हैं। जिससे कई बीमारियों के फैलने का खतरा भी सताने लगा है।
गांव के ही शिवकुमार शर्मा ने बताया  कि यहां के एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने गांव को गोद ले रखा है। उनको कई बार गलियों में जल भराव की समस्या से अवगत करा दिया गया था लेकिन उसके बाद भी अभी तक सालो से जल भराव की समस्या खत्म नहीं हुई।


कुछ लोगो का कहना कि गांव में विकास तो हुआ है पर..
प्रधान ने स्कूल की तरफ विकास किया है नाली सड़क बनवा दी हैं लेकिन हमारी तरफ कुछ नहीं किया अभी तक, बिना बारिश के कई गलियों में कीचड़ और गंदा पानी भरा रहता है.
विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिवकुमार शर्मा, गिरीश बाबू फौजी, जुगेंद्र सिंह,राकेश कुमार,विजयपाल, बाबू सिंह आदि लोग थे

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed