आज हाथरस लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा हाथरस सादाबाद एवं सिकंदरा राव के अंतर्गत मतदान केदो एवं मत स्थलों का निरीक्षण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्री भगवान शरण जी द्वारा किया गया
1 min read
आज हाथरस लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा हाथरस सादाबाद एवं सिकंदरा राव के अंतर्गत मतदान केदो एवं मत दे स्थलों का निरीक्षण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्री भगवान शरण जी द्वारा किया गया इस दौरान उनके द्वारा तहसील सासनी तहसील हाथरस सादाबाद सिकंद्राराऊ में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया और मतदान केदो पर मतदान कर्मियों बो एल ओ एवं मतदान अभिकर्ताओं से सभी व्यवस्थाओं एवं मतदान की जानकारी ली गई सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है जिन केदो पर मतदान बहिष्कार की सूचना थी वहां पर संबंधित एसडीएम एवं अधिकारी को भेज कर मतदान शुरू कराया गया इस दौरान नवीन जैन न्याय सहायक आयुक्त कार्यालय एवं रंजीत चौधरी इंस्पेक्टर अपराध शाखा अलीगढ़ मौजूद रहे उप जिलाधिकारी सादाबाद हाथरस सासनी मुरसान सभी ने अवगत कराया कि जनपद में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है
