खबर का हुआ असर:डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने घर के आगे बने बिटोरा को हटवाया
1 min read

रूपेन्द्र कुमार अतरौली
अतरौली तहसील क्षेत्र के डरार अलुपुरा गांव में एक गरीब पीड़ित महिला के घर के ठीक सामने कुछ दबंग लोगों ने बिटौरा रखकर अतिक्रमण कर रखा था। जिससे पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि अगर न्याय नहीं मिला तो मैं गांव छोड़ने को मजबूर हो जाऊंगी। जिसकी खबर यूपी जनसंवाद न्यूज ने प्रमुखता से लगाई थी।
आपको बता दे कि अतरौली तहसील के गांव डरार अलुपुरा निवासी पीड़ित महिला आशा देवी पत्नी अतर सिंह का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बना था ठीक घर के सामने गांव के ही कुछ दबंग अपनी दबंगई के बल पर बिटोरा रखकर अतिक्रमण कर रखा था जिससे महिला निकलने के लिए बेहद परेशान थी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने डीएम अलीगढ़ को दी थी जिसमें पीड़ित महिला ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर न्याय नहीं मिला तो गांव छोड़ देगी। जिसका डीएम ने तत्काल संज्ञान लेकर सोमवार को कानूनगो, लेखपाल व पुलिस टीम की मदद से घर के आगे बना बिटोरा हटाया। महिला ने डीएम व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।