डीएम व एसएसपी अलीगढ़ द्वारा ईद के सुरक्षा इंतजामों का लिया गया जायजा
1 min read

जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री विशाख जी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा *“ईद उल फितर”* के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु *ईदगाह शाहजमाल* में शहर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सभी को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ त्योहार को मनाने की अपील करते हुए उपस्थित सभी से वार्तालाप कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।
एसएसपी महोदय ने ईद पर सुरक्षा इतजामों का जायजा लिया एवं ईदगाह कमेटी से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया ।
एसएसपी महोदय ने अधीनस्थों को पुलिस फोर्स की ड्यूटी चप्पे- चप्पे पर मुस्तैदी से लगाने हेतु निर्देशित किया ।
‼️ *मीटिंग के दौरान एडीएम सिटी श्री अमित कुमार भट्ट, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, सहायक नगर आयुक्त श्री वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रामशंकर व क्षेत्राधिकारी प्रथम श्री अभय कुमार पाण्डेय व अन्य फोर्स मौजूद रहा ।*