आगामी त्यौहारों को लेकर सीओ ने की शांति बैठक
1 min read
रूपेंद्र कुमार अतरौली
अतरौली के कस्बा चौकी अतरौली पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान की अध्यक्षता में आगामी होली व माहे रमजान मुबारक को दृष्टिगत रखते हुए नगर के समृद्ध लोगों के साथ एक शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ वहीं क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने जानकारी देते हुए अवगत कराया की हमारे बच्चों के मध्य अगर कोई विवाद होता है तो हम लोगों को अपने बच्चों को ही डांटना चाहिए

एवं हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखें वहीं अध्यक्ष वीरेंद्र लोधी ने कहा कि अतरौली में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बनते हैं यहां पर कोई झगड़ा फसाद नहीं होता है कस्बा अतरौली में दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहार ईद बकरा ईद व दीपावली एवं होली दोनों ही समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान एस एस आई अरुण कुमार कस्बा चौकी प्रभारी संदीप कुमार वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी डॉक्टर कबीर खान कछीलाल वार्ष्णेय अब्दुल रशीद भीम प्रकाश धर्मेंद्र कुमार बंटी कपिल गुप्ता अशरफ खान भगवतीप्रसाद अफजल जावेद नदीम मोहम्मद तसलीम खान इसरार गाजी भूरा पंडित फहीम गाजी मुकेश मलिक आदि लोगों की उपस्थिति रहे।
