अतरौली मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ
1 min read

रूपेंद्र कुमार अतरौली
अतरौली नगर के केएमवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता हरिगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक गोविंद कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष सांगवान सिटी के चेयरमैन नरेंद्र सांगवान, योगी रुद्रनाथ महाराज, विभाग संघचालक राजकुमार, जिला संघचालक रामनिवास ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका एक अहम मार्गदर्शन है। युवा ही देश की आनवान शान है।
विभाग प्राचारक ने युवा क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा की जीवन गाथा का वर्णन किया। नरेंद्र सांगवान ने कहा कि किसी समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज वह समय फिर से आ गया है, क्यों कि देश युवाओं की संख्या अधिक है। देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। इस अवसर पर डा. रामकरण सिंह, विश्वप्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन वर्मा, प्रबंधक राम अवतार शर्मा, हरीश अग्रवाल, जगदीश, गंगा समग्र, ज्ञानेश शर्मा, चंद्रदीप, धर्मेंद्र, हरीश राजपूत, लवकुश कुमार, देवराज, राहुल पुंढीर, प्रेम सिंह, नीरज कुमार, सुधीर बाबू आर्य, गवेंद्र राघव, अशोक चौहान, अनिल कुमार, ज्ञानचंद्र कुमार, गोविंद राघव, नितिन भदौरिया, वैभव, संस्कार, हरवीर सोलंकी, उदयपाल सिंह, उल्फत सिंह, पीके श्रोती, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।