अजवाइन ढेर से सियपुर सड़क मार्ग को लेकर सत्यवीर यादव ने उठाई आवाज
1 min read

ब्यूरो दादों गंगीरी प्रथम के क्षेत्र गांव अजवाइन ढेर के रहने वाले सत्यवीर यादव ने सियपुर (कासगंज) सड़क मुख्यमार्ग को लेकर शिकायत की और बताया की क्षेत्र के सभी नेताओं ने हमारी शिक्षा की आवाज सरकार एवं बड़े अधिकारियों के सामने ना रखी तो आपका भी विरोध करेंगे हमें किसी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं क्योंकि हम समाजवादी हैं हम अपनी समस्या के लिए अपनों से भी लड़ेंगे यदि नहीं सुधरे तो हम विरोध करने को मजबूर होंगे मुख्य बिंदु वार्ड की जनता ने वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य बनाया पार्टी के दम पर लेकिन आज तक लौटकर किसी की समस्याएं ना सुनी और क्षेत्र में घूमने तक नहीं आए सत्यवीर यादव ने बताया हमारी जिम्मेदारी है अपनी समस्या को अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ना एक मुख्य सड़क जोकि अभयपुर अजवाइन ढेर अकुसी रोशन नगला लामी नगला नाह भाय काका बेगपुर सिकंदरपुर गुलरिया बौनई नगला बंजारा काका होते हुए सीधे सियपुर (कासगंज) से जुड़ती है जिससे दो जिलों में जुड़ाव होगा और प्यार बढ़ेगा ये कासगंज का मुख्य रास्ता है,जाने के लिए आम आदमी को आसानी भी होगी समाजसेवी सत्यवीर यादव ने तमाम ग्रामीणों के सामने राजनीतिक मुद्दे एवं अराजनीतिक मुद्दे को ना करते हुए समाज हित एवं समाज सेवक के तौर पर बात रखी