अतरौली रामघाट रोड मड़ौली के निकट बन रहे बंबे के पुल को लेकर पुल के गिराव के लिए टीन के डिवाइडर को लगाया गया
1 min read

अतरौली/अलीगढ़
26 फरवरी 2024
सोमवार
✍️*अतरौली रामघाट रोड मड़ौली के निकट बन रहे बंबे के पुल को लेकर पुल के गिराव के लिए टीन के डिवाइडर को लगाया गया |
????जिसमें आज 26 फरवरी सोमवार को शाम 4:00 बजे आ रहे बाइक सवार सुरेंद्र सिंह UP 81 AH 3704 सलेमपुर इंग्लाश बाइक सवार टीन डिवाइडर से जा टकराया देखते ही भीड़ खट्टा हो गई जिसे बाइक सवार और बाइक पर बैठी महिला को लोगों ने वहां से निकलकर एक तरफ बिठाया जिसमें महिला को होश आ गया और बाइक सवार को ज्यादा चोट आने के कारण वह बेहोश हालत में पड़ा रहा लोगों ने जांच के लिए कागज व मोबाइल निकाल कर उनके परिवार तक खबर को पहुंचाया |
????जिसमें लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारियों को भी बुला लिया गया जिससे वह पुलिसकर्मी बाइक एक्सीडेंट को वहां से लोगों से पूछताछ कर चले गए |


