आज अतरौली में जिला जज संजीव कुमार ने अतरौली सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया
1 min read
आज अतरौली में जिला जज संजीव कुमार अतरौली सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया साथ में जूनियर जज प्रभात मौजूद रहे वही अतरौली के वकीलों ने सिविल कोर्ट के साफ सफाई खराब पंखे कूलर बदले जाएं और पीने के लिये मिनरल वाटर और दादो छर्रा थानों को जोड़ने की मांग की
साथ में सिविल वर की अध्यक्ष नीलम पाठक और फौजदारी अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा जय सिंह चौधरी एडवोकेट हरिओम एडवोकेट कमलकांत यादव एडवोकेट अन्य लोग मौजूद रहे