गोवंश के एक्सीडेंट की खबर मिलने पर पहुंचे गौ रक्षा प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय
1 min read
कल रात बोनेर बिजली घर के पास एक्सीडेंट में गाय की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना विश्व हिंदू रक्षा में आए के सुप्रीमो योगी राजीव नाथ जी और गौ रक्षा प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच कर प्रशासन को सूचित किया और प्रशासन की मदद से अंतिम संस्कार कराने में पूरी मदद की मौके पर सदस्य वोनेर निवासी विवेक निवासी विवेक पंडित गांधी पार्क SHO और उनकी टीम मौजूद रही
