आज हिंदू रक्षा दल द्वारा अमरोली पुलिस चौकी पर मजिस्ट्रेट गभाना को दिया ज्ञापन
1 min read
आज 4/8/2023 को हिंदू रक्षा दल हरिगढ़ द्वारा हरियाणा के नूह मे समुदाय विशेष के लोगो के द्वारा हिन्दुओ पर अत्याचार को लेकर अमरोली पुलिस चौकी पर मजिस्ट्रेट गभाना को ज्ञापन दिया गया। ओर अमरोली में रैली भी निकाली और जय श्रीराम के नारे भी लगाए ओर भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक ओर दिनेश लोधी जिला मंत्री ने कहा की हरियाणा मे जो घटना हुई है बहुत ही निंदनीय घटना है और जो समुदाय विशेष के लोगो द्वारा आतंकवादी मानशिकता को दर्शाया गया है।और उन्होंने कहा की जिहादियों के घर पर बुलडोजर चलना चाइए और जो सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ।उनकी संपत्ति की नीलामी करा कर बसूला जाए।इस मोके हिन्दू रक्षा दल हरिगढ़ के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे
दिनेश लोधी जिला मंत्री
भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक
योगेश राजपूत जिला गोरक्षा प्रमुख
पवन जी जिला सुरक्षा प्रमुख
नरेंद्र जी जिला कोषाध्यक्ष
उपबेंद्र राजपूत जिला मीडिया प्रभारी
पंकज लोधी प्रखंड अध्यक्ष
रिंकू जी प्रखंड अध्यक्ष
उमेश जी प्रखंड गौरक्षा प्रमुख
रवि जी प्रखंड गोरक्षा प्रमुख
विकाश जी ,अर्जुन जी,तेजवीर कुमार प्रखंड सुरक्षा ,मनीष जी,कुलदीप जी,राहुल जी,
आदि मौजूद रहे
