अलीगढ़ में कीर्तिमान स्थापित करने वाली कुमारी आरोही तिवारी ने ₹11000 भगवान परशुराम ट्रस्ट में देकर ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता प्राप्त की
1 min read
भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर, विप्रकुलगौरव ,प्रमुख समाजसेविका, कविता गायन के क्षेत्र में कम उम्र में जनपद अलीगढ़ मैं कीर्तिमान स्थापित करने वाली कु्॰आरोही तिवारी पुत्री श्री कुलदीप तिवारी निवासी श्याम सरोवर खुर्जा बस स्टैंड अतरौली जनपद अलीगढ़ ने ₹11000 रुपए भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों को अकाउंट पेई चेक द्वारा प्रदान कर ट्रस्ट की आजीवन सदस्य प्राप्त की ।
इस मौके पर भारत के प्रसिद्ध हास्य कवि पंडित प्रेम किशोर पटाखा भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री पी सी शर्मा ,महासचिव डॉ श्री एनके शर्मा ,ऑडिटर श्री भीष्म शर्मा,भारत के प्रसिद्ध चित्रकार श्री शिवाशीष शर्मा एवं प्रमुख व्यवसायी अतरौली श्री कुलदीप तिवारी उपस्थित रहे।