खेत पर तड़प रही गाय को हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने इलाज करवा कर पहुंचाया गौशाला
1 min read
अतरौली तहसील के सरमस्तपुर कोठा नगला के गांव में सरकारी ट्वेल् पर एक छोटी गाय का बच्चा जिंदा बीमार था उसे कुत्ते नोच रहे थे इसकी सूचना हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को मिलने पर वह तुरंत पहुंचे

और डॉक्टर को सूचना दी उसको तुरंत इलाज करा कर एवं गौशाला में भेजने का कार्य किया
इस मौके पर मौजूद रहे भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक हिंदू रक्षा दल हरिगढ़ सोनू शुभम सक्सेना राहुल कौशल देवेंद्र मुकेश शादी