छिपकली का क्या संकेत है
1 min read
माना जाता है कि इससे धन लाभ की प्राप्ति होती है अगर किसी व्यक्ति की आइब्रो पर ऊपर से छिपकली गिर जाए तो इसका मतलब होता है कि आपकी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अगर किसी व्यक्ति की गर्दन पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब है कि मान सम्मान में बढ़ोतरी होने वाली है
छिपकली के काटने से क्या नुकसान हो सकता है

छिपकली के काटने से जहर नहीं फैलता अगर छिपकली काटने के बाद उसी जख्मसे होकर निकल गई तब जहर असर कर सकता है क्योंकि छिपकली की त्वचा में जहर होता है छिपकली के काटने से जान जाने का कोई खतरा नहीं होता लेकिन छिपकली काटने से टिटनेस होने का खतरा रहता है ऐसी दशा में टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना चाहिए
छिपकली घर में गिरने से क्या नुकसान होता है

यदि आपको अपने घर में मरी हुई छिपकली या मिट्टी में दबी हुई छिपकली दिखाई दे तो यह आपके लिए अशुभ संकेत होता है इसके अलावा यदि आपको आपके घर में से दो अधिक छिपकली आपस में लड़की हुई दिखाई दे तो यह समझ लेना चाहिए कि घर के किसी व्यक्ति का बुरा हो सकता है
छिपकली के कौन से अंग में जहर होता है

छिपकली में जहर नहीं होता परंतु उसकी त्वचा।में जहर होता है अगर यह किसी खाने पीने वाली चीज में गिर जाए और आग पर पक जाए तो उस पक्की हुई खाने में जहर घोल सकता है छिपकली के काटने पर जगह नहीं फैलता परंतु टिटनेस का खतरा होता है