हरिगढ़ टीम हिन्दू रक्षा दल ने किया हनुमान चालीसा
1 min read


आज 25 अक्टूबर हिन्दू रक्षा रक्षा दल द्वारा जंवा प्रखंड के गांव सपेरा भानपुर में बैठक हुई ओर हनुमान चालीसा का पाठ भी सम्पन्न हुआ जिसमे दर्जनों भाई सम्मिलित हुए और पवन राजपूत जी👉 सभी भाइयो को समझते हुए कहा कि हमें अपने सनातन धर्म की रक्षा कैसे करनी चाहिए ओर जिहादीओ द्वारा लव जिहाद जो फेल रहा है इन से अपनी बहन बेटी को रक्षा कैसे करनी चाहिए इन सभी के बारे में बताया
दिनेश लोधी जी👉ने बताया कि
मठ मंदिरों की रक्षा करनी चाहिए साधु संतों की रक्षा करनी चाहिए गौ माता की सेवा व रक्षा करनी चाहिए ,ओर सभी भाई माथे पर तिलक अवश्य लगाए ओर गले में गमछा डालकर आवश्यक चलें और सर पर चोटी जरुल रखे आदि विषय पर चर्चा की
जय श्री राम जय हो गो माता की
जिसमे दिनेश लोधी हिन्दू रक्षा रक्षा दल पवन राजपूत नरेंद्र लोधी नीरज मल्हा योगेश कश्यप शिवम लोधी राम प्रकाश जी,शिव कुमार जी,सचिन राजपूत जी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
