क्षत्रिय महासभा अतरौली अलीगढ़ का चिंतन शिवर अतरौली के ग्राम नौरथा में हुआ संपन्न । दिया क्षत्रियों की एकता और अखंडता पर जोर
1 min read
क्षत्रिय महासभा अतरौली अलीगढ़ की मासिक बैठक जिसका शीर्षक चिंतन शिवर था उसका आयोजन श्री जय प्रकाश सिंह चौहान साहब पूर्व प्रधान ग्राम नौरथा के आवास पर हुआ । कार्यकम की अध्यक्षता ग्राम नौरथा के वरिष्ठ क्षत्रिय बुजुर्ग श्री ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी ने की ,संचालन प्रदीप पुंढीर ने किया , बैठक में सभा के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह चौहान जी , अलीगढ़ से श्री सी पी सिंह राघव जी संरक्षक महोदय , ठाकुर श्री कमल सिंह जी चौहान ग्राम ग्वारला ,श्री महावीर सिंह जी नगला पिपलिया , श्री राजकुमार सिंह चौहान जी उपाध्यक्ष जामुना, श्री वीरेंद्र पाल सिंह राघव पूर्व कोषाध्यक्ष महोदय , पूर्व महामंत्री श्री जे एस पुंडीर जी , उपाध्यक्ष श्री उमेश राघव जी, श्री आर बी सिंह चौहान संगठन मंत्री, श्री गजेंद्र सिंह जी चौहान साहब कनौरा संरक्षक महोदय, श्री ओंकार सिंह चौहान जी श्री कंछी सिंह चौहान
श्री गिरीश राघव जिन,श्री भंवर पाल सिंह राघव जी लोहगढ़ , श्री उदयपाल सिंह राघव प्रधान लोहगढ़ , श्री रामभान सिंह राघव प्रधान खेड़िया , श्री अतुल चौहान , श्री उपेंद्र चौहान ग्राम नौरथा, श्री दिनेश कुमार सिंह जी उपाध्यक्ष महोदय , श्री नरेंद्र सिंह जी नगला

पिपलिया ,डॉक्टर श्री शशिकांत राघव जी उपकोषाध्यक्ष महोदय, श्री ओमवीर सिंह राघव जी श्री सुरेंद्र सिंह राघव महामंत्री जी , श्री विवेक राघव बढ़ौली, श्री जितेंद्र राघव @ टीटू राघव प्रधान हरवंशपुर , श्री मनोज कुमार वैस ग्राम नौरथा, एवं अन्य गणमान्य क्षत्रिय बंधु युवा वर्ग लगभग 60 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं दीप प्रज्वलन के साथ साथ महाराणा प्रताप की फोटो पर माल्यार्पण के साथ हुई ।
सभा में समाज से एवं संगठन से जुड़े बहुत बिंदुओं पर बृहत चर्चा हुई एवं बहुत वक्ताओं के बहुत अच्छे अच्छे सुझाव आए सभी ने संगठन की मजबूती एवं विस्तार के साथ साथ ज्यादातर मासिक बैठकों का आयोजन गांव स्तर पर हो इस बात पर बल दिया ताकि गांव गांव फिर से जनसंपर्क स्थापित हो और अधिक से अधिक आत्मीयता का भाव समाज में जागृत हो । साथ ही नई पीढ़ी की शिक्षा और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने पर भी बल देते हुए मोबाइल और लैपटॉप के सदुपयोग पर बल देते हुए नई पीढ़ी पर थोड़ा और अधिक ध्यान देने पर बल दिया क्योंकि आज मोबाइल की दुनियां ने घर घर का माहौल बिगाड़ा हुआ है विशेषकर नई पीढ़ी नए बच्चे पूरी तरह से मोबाइल के दुरुपयोग में फंस चुके हैं जिससे उनकी शिक्षा और नैतिक मूल्यों का हनन हो रहा है एक तरफ शिक्षा का स्तर गिर रहा है वहीं दूसरी तरफ खर्चे बढ़ने के साथ साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है और अपराधिक मानसिकता भी ,आपसी भाई चारा सद्भाव एवं परस्पर विचारों में भिन्नता स्थापित हो रही है
👍इन्हीं सब विचारों के साथ त्रयोदशी संस्कार जैसी प्रथा को और अधिक बढ़ावा न देने एवं इसको एक केवल संस्कार तक सीमित करने पर बल दिया ताकि समाज के उस व्यक्ति पर और अधीन बोझ न पड़े जो इसके लिए सक्षम नहीं है क्योंकि एक तो व्यक्तिगत क्षति और ऊपर से आर्थिक बोझ ये बहुत गलत परंपरा है इस को आपसी सूझ बूझ से जितना कम हो दायरा कम करने का प्रयास होना चाहिए ।। संगठन के नवीनीकरण एवं नई कार्यकारिणी के गठन को रजिस्टर्ड कराने की जिम्मेदारी लेते हुए संगठन के अध्यक्ष महोदय श्री जितेंद्र सिंह चौहान साहब ने संगठन की शक्ति और संगठन के और अधिक मजबूत करने के साथ साथ शिक्षा और बेरोजगारी पर अपने सुंदर विचार रखे । संगठन में ये तय किया गया कि अगले माह अगस्त की 31 तारीख को यदि संगठन के पास प्रतिभाशाली बच्चे 10 वीं 12 वीं एवं अन्य उच्च स्तर की किसी क्षेत्र में 75 % से अधिक मार्क्स लेकर आए हैं यदि उनकी तादात 25 से 30 तक पहुंचती है तो एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन क्षत्रिय सेवा सदन अतरौली पर किया जाएगा । अतः इस संबंध में सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह किया गया कि वो अपने सभी सगे सम्बन्धी,पड़ोसी ,गांव आदि में कोई भी ऐसा बच्चा मिलता है तो उसकी जानकारी संगठन को देने की कृपा करें ताकि समय पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर आयोजन को सफल और भव्य बनाया जा सके ।। सभा में आज ग्राम नौरथा से 10 नए क्षत्रिय सदस्यों को श्री जय प्रकाश सिंह चौहान प्रधान जी के माध्यम से जोड़ा गया जो वास्तव में बहुत अच्छी पहल हुई इससे संगठन के विस्तार को एक नई दिशा मिलेगी